मोदी सर! राखी की बधाई, हमें चाहिए बुंदेलखंड राज्य

– प्रधानमंत्री को भेजी गई राखियाँ एवं प्रार्थना पत्र 

फतेहपुर। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए जा रहे पृथक बुंदेलखंड राज्य की माँग को लेकर विशेष जनजागरण अभियान शनिवार को अपने दशम दिवस में प्रवेश कर चुका है। इस अवसर पर विकास खंड धाता के ग्राम गुरसंडी में नन्हे बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखियाँ और बधाई पत्र भेजकर भावनात्मक अपील की है। बधाई पत्र में लिखा गया माननीय प्रधानमंत्री जी! राखी के इस पावन पर्व पर हम बुंदेलखंड की बहनों की ओर से आपको रक्षा सूत्र भेज रहे हैं। हमें उम्मीद है कि आप हमारी राखी का मान रखेंगे और बुंदेलखंड को उसका अधिकार देंगे। पृथक बुंदेलखंड राज्य हमारी ज़रूरत है, कृपया इस राखी को हमारी पुकार समझें। राखियों के माध्यम से प्रधानमंत्री से माँग की गई कि बहनों को सच्चा उपहार तभी मिलेगा जब पृथक बुंदेलखंड राज्य का गठन होगा।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ‘बुंदेलखंडी’ ने कहा कि यह राखी केवल रक्षा सूत्र नहीं, बल्कि करोड़ों बुंदेलखंडवासियों की उम्मीद है। जब तक पृथक बुंदेलखंड राज्य नहीं बनता, तब तक यह शांतिपूर्ण अभियान चलता रहेगा। आगे कहा कि हम बच्चों के माध्यम से सरकार तक यह संदेश पहुँचा रहे हैं कि अब बुंदेलखंड को नजरअंदाज करना बंद किया जाए। ग्रामीण अंचलों से उठ रही यह आवाज़ भविष्य के बड़े बदलाव की नींव रख रही है।

इस अवसर पर सैकड़ों राखियाँ और पत्र एकत्र किए गए, जिन्हें डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया। यह अभियान 10 जुलाई से 9 अगस्त तक संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत एक लाख राखियाँ भेजने का लक्ष्य तय किया गया है।