About Us

CJA Media Live

हमारे बारे में –

CJA Media Live – Digital News एक वेब पोर्टल / यूट्यूब चैनल एवं सोशल मीडिया आधारित न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जिसका संचालन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) – सोसाइटी एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था के तहत किया जा रहा है। जोकि उक्त सोसाइटी उत्तर प्रदेश शासन के वित्त विभाग के अधीन रजिस्ट्रार, फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स से पंजीकृत है तथा मीडिया एवं मीडिया कर्मियों के साथ ही विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने हेतु अधिमान्य है।

हमारा उद्देश्य –

खुले विचार रखने का प्लेटफार्म बनेगा “CJA Media Live Dot In” साथ ही ख़ास तौर से जनता के बीच जाकर या निजी संवाद के तौर पर संकलित की गयी व घटनात्मक तथा समस्यात्मक खबरों को कराएंगे जनता से रूबरू।।

इस डिजिटल दौर में डिजिटिलाइजेशन के माध्यम से देश के कस्बों व गाँव – गाँव तक मीडिया की पहुंच बनाते हुए देश के अन्नप्रधान यानि किसान भाइयों एवं बहनों की वास्तविक समस्याओं एवं उनके गुड वर्क को जन- जन को दिखाना है। आप सभी जानते हैं कि मुख्य धारा की मीडिया के जरिये जहां गरीबों, किसानों व मज़लूमों की आवाज़ को कम दिखाया जाता है वहीँ CJA Media Live आपतक अपनी पहुँच बनाकर आपकी समस्या व बेबाक बात को रखेगा समाज के सामने क्यूंकि आज के दौर में साइबर की गतिविधियां दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है जहाँ साइबर या यूँ कहे कि सोशल मीडिया आधारित प्लेटफॉर्म्स पर जमीनी सतह की खबर हमें आपको दिखाई पड़ती है ऐसे में कुछ खबरें अप्रमाणित भी आ जाती हैं इतना ही नहीं साइबर फ्रॉड यानि साइबर ठगी का चलन भी तेजी से बढ़ा है ऐसे में वास्तविक ख़बरों को चलाना और साइबर धोखाधड़ी से बचने हेतु जागरूकता फ़ैलाने का काम भी हम करते हैं। की ज़ुबान या आवाज़।

CJA Media Live का एक नया प्रयोग:

अब “cjamedialive.in” जन- जन तक पहुंच बनाते हुए, हर पीड़ित की आवाज को उठाकर न्याय की लड़ाई का हिस्सा बनने को तैयार है। आज के जमाने में छोटे शहरों की बात करें तो पुलिस का गुड वर्क अगर हम मीडियाकर्मी दिखाते हैं तो क्या अच्छी खेती की पैदावार करने वाला किसान इस उपलब्धि का पात्र नहीं है या सीएम आवास पे बैठकर धरना देने वालों को दिखाना हर मीडिया की प्राथमिकता रहती है, तो गांवों में रहने वाले किसान व मजदूर का दुःख हम वहीं जाकर नहीं दिखा सकते हैं, बिल्कुल दिखाएंगे हम। अब हर आवाज़ को मिलेगा नया आयाम, उनकी आवाज़ नहीं जाएगी बेकार क्योंकि हम दिखाएंगे उन गरीब, मजदूर व असहायों की आवाज़ प्राथमिकता से। अब “CJA Media Live” बनेगा कलमकार, किसान, मजदूर, मेहनतकश, गरीब एवं मजलूम वर्ग की आवाज़। अब वास्तविक खबर होगी आप सबके सामने।

हम पहुंचाएंगे असली और समीक्षात्मक खबर, चाहे वो प्रताड़ना की खबर हो या जमीन अधिग्रहण मामलों के साथ ग्रामीण गरीबी व असुविधाओं की खबर ही क्यूँ न हो। इस इंटरनेट के युग मे “CJA Media Live” हर वर्ग की आवाज़ उठाकर जिम्मेदार नुमाइंदों से करेगी पूंछताछ क्यूंकि इंटरनेट के माध्यम से हमारे डिजिटल प्लेटफार्म में हम देंगे उन सभी खबरों को जगह जो देश की गरीबी व गरीबों की हकीकत बयां करेगी, जिससे तय होगी समाज की सच्चाई व सियासी तथा सरकारी तंत्र की गंभीरता। इसके साथ ही हर मुद्दों पर बनेगी ख़बर। इन्हीं तमाम अन्य उद्देश्यों के साथ “CJA Media Live” को स्थापित किया गया है।

आप सभी से सहयोग की अपील है… जय हिन्द – जय भारत

Contact Us –

नोट: यदि किसी समाचार या समाचार संबंधी किसी भी कंटेंट से कोई समस्या हो तो आप हमारे समस्या निवारण समिति की आधिकारिक ईमेल पर अपनी शिकायत/सुझाव सीधे भेज सकते हैं।

हमारी आधिकारिक ईमेल आईडी – cjamedialive@gmail.com

शिकायत निवारण सिस्टम (Grievance Redressal System)
CJA Media Live में, हम जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारी सामग्री नैतिक और कानूनी मानकों का पालन करती है। यदि आपको हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री के बारे में कोई चिंता है, तो आपको शिकायत दर्ज करने का अधिकार है।

कौन शिकायत दर्ज कर सकता है?
आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 2(31) के अनुसार, कोई भी व्यक्ति या संस्था सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 10 के अनुसार हमारी सामग्री के बारे में चिंता व्यक्त कर सकता है।

शिकायत कैसे दर्ज करें?

अपना पूरा नाम, पिता का नाम, पता पिन कोड सहित, मोबाईल नंबर व ईमेल आईडी के साथ जिस समाचार / सामग्री से शिकायत हो उसका लिंक डालें और समाचार से शिकायत संबंधी, का ब्यौरा प्रदान करे, सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक विवरण भरे गए हैं। अधूरे, गुमनाम या फर्जी सबमिशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
उक्त शिकायत को आप हमारे शिकायत अधिकारी को विषय में कंप्लेंट या शिकायत लिखकर cjamedialive@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।


📍 Address: Fatehpur, Uttar Pradesh, India
📧 Contact: +91- 7880523860
🌐 Website: https://cjamedialive.in/