अज्ञात चोरों ने बबलू हार्डवेयर & आयरन स्टोर से 70 /80 हज़ार नगद रुपयों की हुई चोरी
थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर कस्बा के मंडावा रोड में बबलू हार्डवेयर & आयरन स्टोर से चोरों ने पीछे के दरवाज़े से 70 से 80 हज़ार रुपए गुल्लक से अज्ञात चोरों ने पार कर दिये
– जानकारी के मुताबिक मंडवा रोड स्थित लक्ष्मी गेस्ट हाउस के दो दुकान आगे एक हार्डवेयर की दुकान से चोरों ने किया चोरी
बताते चलें कि पीड़ित अनिल कुमार विश्वकर्मा निवासी प्रेमनगर ने बताया कि अपने घर के सामने हमारी एक हार्डवेयर और आयरन स्टोर की दुकान है जिसमें बीते शाम रविवार को मेरे द्वारा दुकान का शटर बंद करके चले गए थे तभी सुबह आकर देखा तो पीछे का दरवाजा खुला पड़ा था,और गुल्लक में रखें 70 से 80 हज़ार रूपये रखें थे वो पैसे उठा ले गए हैं,
यह पूरी घटना फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बे के मंडवा रोड का है।

