फतेहपुर। जिले में भी एक पौधा मां के नाम से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ सरकार की मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने की है।
बताते चलें कि शहर की अयोध्या कुटी में बुधवार को हुए कार्यक्रम में पेड़ लगाकर सभी से पेड़ लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि धरती को अगर उपजाऊ बनाना है तो पेड़ लगाना है। इस दौरान जिले के तमाम आलाधिकारियों ने भी एक पेड़ लगाते हुए संदेश देने का काम किया है, उन्होंने लोगों से कहा कि इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनआंदोलन बनाने की जरूरत है, आगे कहा कि सभी को एक पेड़ लगाने की जरूरत है, ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पेड़ लगाना है और हरित क्रांति लानी है, प्रथ्वी को हर भरा बनाना है।
