प्राथमिक विद्यालय बंद होने से अभिभावकों ने लगाया ताला

– ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर भट पुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगाया ताला

फतेहपुर। परिषदीय विद्यालयों के विलय/मर्जर के विरोध में अब आमजन भी उतरकर विरोध करते नजर आने लगे हैं जिसका खामियाजा गुरुवार को जनपद में भिटौरा ब्लॉक के भटपुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन कर स्कूल गेट पर ताला मार दिया जिसके अंदर मौजूद शिक्षक बंद रहे हैं।
बताते चलें कि सरकार के लिए गए विद्यालय विलय/मर्जर के फैसले का विरोध करते हुए गुरुवार को अभिभावकों ने शिक्षा क्षेत्र भिटौरा के भट पुरवा स्थित विद्यालय पहुंचकर स्कूल के गेट पर ताला बंद करके जमकर नारेबाजी की औऱ स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ को भी बंद कर लिया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों का कहना है रहा है कि भटपुरवा गांव के स्कूल को नरायनपुर में शिफ्ट कर दिया गया है जिससे गांव के बच्चों को स्कूल आने-जाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है और रास्ते में तमाम तरीके की कठिनाइयों का सामना बच्चों को झेलना पड़ रहा है। इसी बात से नाराज अभिभावकों ने जैसे ही स्कूल खुला वैसे ही गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंच गए और स्कूल के अंदर जैसे ही टीचर पहुंचे तो वहां पर ताला बंद करके हंगामा शुरू कर दिया, इसके चलते स्कूल के टीचर भी सहम गए। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। बाद में गांव के कुछ ग्रामीणों ने आंदोलन से ग्रामीणों को शांत कर दिया जिससे शिक्षकों ने राहत की सांस ली।