उठी किसानों की कलम, प्रधानमंत्री को लिखा – हमें चाहिए बुंदेलखंड राज्य

– अभियान के 11वें दिन गाँव-गाँव गूँज रही है पृथक राज्य की माँग

फतेहपुर। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के 11वें दिन रविवार को जनपद के हरदो गाँव में किसानों और ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बुंदेलखंड राज्य की माँग की।
गाँव के किसानों ने कहा कि अब सब्र का बाँध टूट रहा है, बारिश हो या सूखा, बिजली हो या पानी, रोजगार हो या शिक्षा — बुंदेलखंड को हर मोर्चे पर अनदेखा किया जा रहा है। “अब हम चुप नहीं रहेंगे, हम राज्य माँगेंगे, लिखकर भी और बोलकर भी!” यही भाव आज हर किसान के हाथ में दिखा, जो पत्र लिख रहा था।
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री यज्ञेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारा यह अभियान अब सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं है, यह लोगों के भीतर की पीड़ा की आवाज़ बन चुका है। किसान, शिक्षक, युवा, महिलाएं—हर वर्ग अब खुलकर पृथक बुंदेलखंड की माँग कर रहा है।
कार्यक्रम  संयोजक बच्चा तिवारी ने बताया कि हमने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर यह लिखा है कि यदि राखी का मान रखना है तो बुंदेलखंड राज्य बनाइए। गाँव की महिलाएं, किसान और बच्चे सब यही चाहते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे।