फतेहपुर। रविवार को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद के थाना गाजीपुर क्षेत्र के ग्राम शाखा, विकास खंड बहुआ, तहसील सदर फतेहपुर में अमर शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अमर शहीद महावीर एवं शिवकुमार की प्रतिमाओं के समक्ष पीएसी बैंड द्वारा राष्ट्रभक्ति धुनों की प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित नागरिकों ने भावविभोर होकर सुना।
इस अवसर पर स्थानीय पुलिसकर्मियों, ग्रामीणों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन किया।
