– दलदल वाले रास्ते को तत्कालीन ठीक कराकर अतिक्रमण को भी हटवाया
फतेहपुर। बुधवार को सुबह लगभग दस बजे ऐरायाँ विकास खंड के दरियापुर मजरे इजुरा बुजुर्ग गाँव के रास्ते में काफ़ी दिनों से जलभराव की समस्या को संज्ञान में आते ही ग्राम पंचायत सचिव विपिन कुमार तिवारी ने तत्काल प्रभाव से बारिश को देखते हुए कीचड युक्त रास्ते में कई ट्रैक्टर में रोटावेटर हल से कीचड निकला कर रास्ते में ईंट मंगवा कर जेसेबी मशीन द्वारा और ट्रैक्टर द्वारा रास्ते को ठीक कराया। साथ ही जो लोग रास्ते और खड़ंजा में अपने मवेशियों को बाँधने का काम करते हैं उन लोगों को सख्त हिदायत देते हुए उनके खूंटे हटवाकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त भी कराया।
गाँव में अधिकांश लोगों से कहा कि यदि गाँव के विकास और पात्र आवास, पेंशन जैसी स्किमों की समस्या होती है तो पंचायत भवन में लिखे हुए मेरे नंबर पर सीधे तत्कालीन फोनिक वार्ता कर जानकारी आदान प्रदान कर गाँव की समस्या गाँव में ही हल करा लिया करें।
पूरे मामले में पंचायत सचिव विपिन कुमार तिवारी ने बताया कि गाँव के किसी व्यक्ति ने इस समस्या को कभी भी अवगत नहीं कराया सोशल मीडिया ग्रुप में एक फोटो वीडियो देखने के बाद मेरे द्वारा तत्काल प्रभाव से रास्ते को ट्रैक्टर में रोटावेटर हल की सहायता से कीचड को बाहर कराकर लगभग दो सौ मीटर रास्ते की व्यवस्था ठीक कराई गईं है, जल्द ही प्रस्ताव बनवाकर इसे इंटररलाकिंग सुगम मार्ग बनाया जायेगा।
