फतेहपुर। जिले के कद्दावर नेता एवं उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे स्व. मुन्ना लाल मौर्य की 60वीं जयंती कल श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। इस अवसर पर रामपाल मौर्य महाविद्यालय, सुल्तानपुर घोष प्रांगण में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
जनपद के किसान मसीहा एवं जन नेता रहे स्वर्गीय मुन्ना लाल मौर्य, पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन की 60वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को रामपाल मौर्य महाविद्यालय प्रांगण में एक कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन व कृत्य पर प्रकाश डाला जाएगा। बताते चलें कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय मुन्ना लाल मौर्य का राजनीतिक जीवन हमेशा जनता से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष करने के लिए जाना जाता है। वे जनपद के किसानों, श्रमिकों और वंचित वर्ग की आवाज बनकर लंबे समय तक सक्रिय रहे। मंत्री रहते हुए उन्होंने शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया। उनकी पत्नि एवं सपा विधायक ऊषा मौर्य तथा उनके ज्येष्ठ पुत्र विकल्प मौर्य ने बताया कि स्वर्गीय मंत्री जी की जयंती के मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की जाएगी तथा उनकी स्मृति में जरूरतमंदों को कुछ न कुछ न कुछ वितरित भी किया जाएगा।
बताते चलें कि जनपद के राजनीतिक हलकों में यह दिन न केवल उनकी स्मृतियों को जीवंत करने का अवसर होगा बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का भी स्रोत बनेगा। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कार्यक्रम में आने के लिए निवेदन किया गया है।

