शादी वाले घर मे मातम छाया



शादी वाले घऱ में हुआ मातम ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की हुई मौत,

बरात का समान लेकर वापिस आ रहें ट्रैक्टर का अगला पहिया खुलने से ट्रैक्टर पलटा,दो की हुई मौत

मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

फतेहपुर जिले के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौती के पुल से गौती गांव जाने की वाले मार्ग में ट्रैक्टर के इंजन की अगली पहिया खुल जाने से अनियंत्रित होकर पंद्रह फिट की खंती में पलट गया जिससे चालक और एक अन्य की मौके पर मौत हो गई,

जानकारी के मुताबिक अफोई ग्राम पंचायत के तकिया पर गाँव के महमूद के बेटी की शादी समारोह में शामिल होने आया युवक दूल्हन का फुफेरा भाई व अफोई के दूल्हा हिजबान का परिवारिक चचेरा भाई जो ट्रैक्टर चालक था, आज सुबह शादी का समान लेने गौती गए थे, समान लेकर वापिस घऱ आते समय गौती के पुल के पास हादसा हो गया।