– हुसैनगंज विधानसभा में सपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता तेज, विधायक ऊषा मौर्या और उनका दल मैदान में
फतेहपुर। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र समाजवादी पार्टी ने एसआईआर प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति तेज़ कर दी है। सपा नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ता बूथवार एजेंटों की सूची तैयार करने में दिन-रात जुटे हैं।
हुसैनगंज विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट सुघर लाल यादव ने बताया कि निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण के दौरान यदि किसी मतदाता का नाम गलत तरीके से हटाया जाता है, तो बूथ लेवल एजेंट को आपत्ति दर्ज कराने और सुधार कराने का अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में बीएलओ द्वारा वर्ष 2003 और 2025 की मतदाता सूचियों के आधार पर घर-घर गणना प्रपत्र भरे जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कई जगह बीएलओ द्वारा मतदाताओं को गणना प्रपत्र की प्रति न दिए जाने की शिकायतें मिल रही हैं, जिससे भ्रम की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने नामों की जांच स्वयं करें और किसी भी त्रुटि पर तुरंत आपत्ति दर्ज कराएं। सपा नेतृत्व का कहना है कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत कर मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जाएगा। विधानसभा हुसैनगंज के अध्यक्ष एडवोकेट सुघर लाल यादव ने बताया कि निर्वाचन नामावलियों का पुनरीक्षण करने के लिए नियुक्ति की जा रही है जिसका उद्देश्य निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जो मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है, उस पर यदि किसी भी व्यक्ति का नाम गलत तरीके से एसआईआर के नाम पर हटाया जाता है तो बूथ लेवल एजेंट का यह अधिकार होगा कि वह आपत्ति दाखिल करे और गलत तरीके से किए जा रहे कार्य को रोंके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन द्वारा बीएलओ के माध्यम से 2003 की मतदाता सूची व 2025 की मतदाता सूची लेकर प्रत्येक बूथ पर पहुंचना है और घर-घर गणना प्रपत्र तैयार करना है। गणना प्रपत्र में 2003 की मतदाता सूची में जिस परिवार का नाम है, उसे यथावत बीएलओ गणना प्रपत्र में दर्ज करेंगे और प्रत्येक मतदाता को उसकी जानकारी देंगे। एक गणना प्रपत्र मतदाता को दिया जाएगा और एक गणना प्रपत्र बीएलओ अपने पास रखेगा। माता-पिता, दादा – दादी, बाबा आदि परिवार के बुजुर्गों का यदि नाम 2003 की मतदाता सूची में नहीं मिलेगा तो उनके लिए बीएलओ उन्हें एक कालम में दर्ज करेगा और बाद में उस पर शासन द्वारा नोटिस जारी कर उसे आवश्यक प्रपत्र मांगे जाएंगे। आगे बताया कि लोगों में भ्रम इस बात का है कि बीएलओ सही ढंग से कार्य न करते हुए अनावश्यक रूप से उनके मुखिया का नाम न दर्शाते हुए उन्हें 2025 की सूची से पृथक किया जा रहा है। देखना यह है की क्या बीएलओ द्वारा प्रत्येक परिवार को गणना प्रपत्र की कॉपी दी जा रही है अथवा नहीं। यदि गणना प्रपत्र की कॉपी नहीं दी जा रही तो मतदाताओं को कैसे पता चलेगा की जो गणना की जा रही है उसमें बीएलओ गणना प्रपत्र सही भर रहे हैं या गलत भर रहे हैं।
इन्हीं सभी सतर्कता के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को एक्टिव कर दिया है जिसके लिए समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सुघर लाल यादव एडवोकेट एवं हुसैनगंज विधायक उषा मौर्य जोनल प्रभारी तेज सिंह यादव, जिला सचिव रामबाबू यादव, जिला कमेटी सदस्य रमेश सिंह यादव, गार्गी दीन बाजपेई, पूर्व जिला सचिव केदार यादव, जोनल प्रभारी मानसिंह यादव, डॉक्टर रमेश सिंह यादव तथा समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष सुशील यादव, मोनू यादव एवं सेक्टर प्रभारी मोहम्मद इलियास, मोहम्मद आजम, जितेंद्र यादव, विजय कुमार, कृष्ण कुमार उर्फ पिंटू यादव, छवि राम, अतुल, नरेंद्र, उदय भान, शमशाद, सलामुद्दीन, लव कुश, राकेश, सुरेश, ज्ञान प्रकाश, सिकंदर, मुलायम, धर्म सिंह, बाबू सिंह, धीरज पासवान, इस्माइल, विपिन चंद्र राज, अल्ताफ मोहम्मद, हसीन राजू, राघवेंद्र, ग़ालिब राजा, सुरेंद्र कुमार, अतुल सिंह, विवेक यादव आदि सभी सेक्टर प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के जिम्मेदार नेताओं से मिलकर इस कार्य को संपन्न कराया है।
