सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री से उपकरण पाकर दिव्यागजनों के चेहरे खिले

– केंद्र सरकार, दिव्यांगजन व वृद्धजन को सशक्त बनाने के लिए पूरा ध्यान दे रही है: अठावले

फतेहपुर। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सामाजिक अधिकारिता शिविर, राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क उपकरण वितरण समारोह तहसील खागा अंतर्गत ग्राम रामीपुर भखरना में आयोजित किया गया। आयोजित शिविर का मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, रामदास अठावले, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों का विकास बिना किसी भेदभाव के कर रही है।  किसान, नौजवान, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के साथ सरकार समझौता नहीं करती है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना बेहद खतरनाक थी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने तीनों सेनाओं को आतंकियों से निपटने के लिए  छूट दी और हमारे जवानों ने पहलगाम आतंकी घटना का करारा जवाब दिया।  उन्होंने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार पहले भारत की अर्थव्यवस्था जहां सातवें पायदान पर थी, वर्तमान में हम चौथे नंबर पर हैं। आने वाले वर्षों में हमें भरोसा है कि हम विश्व की नंबर एक अर्थव्यवस्था के साथ खुद को स्थापित कर लेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, दिव्यांगजन व वृद्धजन को सशक्त बनाने के लिए पूरा ध्यान दे रही है। हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि इनका सम्मान करें। कहा कि केंद्र में मोदी जी की सरकार ने शारीरिक रूप से कमजोर, दिव्य मन वालों को दिव्यांगजन नाम दिया। उन्होंने कहा कि सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम है, समर्थ्य है, इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलंबी वो सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने भी अपने –अपने विचार व्यक्त किए।
शिविर में राष्ट्रीय वयोश्री योजनांतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह में एडिप योजना के तहत– ट्राईसाईकिल–214, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल–54, फोल्डिंग व्हील चेयर–47, सीपी चेयर–9, बैसाखी–192, वाकिंग स्टीक(छड़ी)/छड़ी सीट सहित–101, फोल्डेबल वाकर–8, बीटीई(कान की मशीन)–28, टीएलएम किट–25, एडीएल किट–1, सेल फोन–1, ब्रेल केन–5, ब्रेल किट–6, सुगम्य केन–23, स्मार्ट फोन–1, सिलिकॉन फोम कुशन–13, रोलेटर–12 एवं *आर0वी0आई0* के तहत फोल्डिंग व्हील चेयर –184, बैसाखी–4, वाकिंग स्टिक(छड़ी)/छड़ी सीट सहित–598, फोल्डेबल वाकर–14, बीटीई(कान की मशीन)–260, सर्वाइकल कॉलर–14, चेयर कमोड सहित–313, सिलिकॉन फोम कुशन–259, व्हील चेयर कमोड सहित–81,  ट्राईपोड/टेट्रापोड–49, नी ब्रेस–1272, स्पाइनल सपोर्ट–3, एलएस बेल्ट–663 कुल–4454 उपकरणों का उक्त  जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरित किया गया।
जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने शिविर में आए हुए सभी  जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित  किया ।
इस मौके पर आरपीआई प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता, खागा चेयरमैन गीता सिंह, खखरेड़ू चेयरमैन ज्ञानचंद्र केसरवानी, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रशिक्षु आईएएस नौशीन, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ0 अविनाश त्रिपाठी, एलिम्को के वरिष्ठ प्रबंधक विकास शर्मा, जिला विकास अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित लोग उपस्थित रहे।