फतेहपुर। खागा क्षेत्र के फतेहपुर टेकारी गांव में जंगल गए ग्रामीणों ने एक बाग में गोवंश के कटे अंग और मांस के टुकड़े बिखरे देखे तो पुलिस को सूचित किया। मौके पर खागा पुलिस ने पहुंचकर जानकारी हासिल की।
इस प्रकरण में ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में गोवंश ले आकर जंगल में उनका वध किया गया है। कटे हुए मांस के टुकड़े दूर तक बिखरे हैं। गोवंश के हाथ-पैर और सींग कुछ दूरी पर पानी में फेंके गए हैं। गोवंश को खिलाने के लिए चारा भी रखा गया है जिससे पता चलता है कि उसे काफी देर तक चारा खिलाने के बहाने रोका गया बाद में उसका वध करके मांस काटा गया। इस घटना की सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी गांव पहुंचे। सूचना पर खागा कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर गए। वहां पर उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। मांस का नमूना लेने के लिए पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद गोकशी के बारे में स्पष्ट हो सकेगा। ग्रामीणों से बातचीत में अभी साफ नहीं हो रहा है हालांकि पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल जारी है और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है।
