फतेहपुर। समाजवादी पार्टी की हुसैनगंज विधानसभा इकाई की मासिक बैठक कल हथगाम में संपन्न होगी।
बताते चलें कि हुसैनगंज विधानसभा की मासिक बैठक कल हथगाम स्थित बिजली पॉवर हाउस के निकट मोहसिन प्रधान के गेस्ट हाउस में सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी जिसकी सूचना 242 – विधानसभा हुसैनगंज (सपा) के अध्यक्ष एडवोकेट सुघर लाल यादव ने मीडिया को दी है। साथ ही बताया कि इस मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्नातक एमएलसी मान सिंह यादव रहेंगे जो समाजवादी पार्टी के हुसैनगंज विधानसभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट कर जोश भरने का काम करेंगे। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों के अलावा मुख्य रूप से जोनल, सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों की बैठक करके पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा।
