फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र नवा पुरवा मजरे सिठौरा में एक माह के अंतर्गत चार बार ट्रांसफार्मर फुंकने से ग्रामीण परेशान हैं। तीन बार ग्रामीणों ने अपने निजी साधन से ट्रांसफार्मर लाकर लगवाया है इसकी सूचना जेई हथगाम को अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र भी दिया गया है जिसमें अधिक कनेक्शन लगभग 170 होने की वजह से क्षमता वृद्धि के लिए दिया गया है। अभी तक 25 केवीए का ट्रांसफार्मर है और इसे 63 केवीए बढ़ाने के लिए पत्र भी दिया है लेकिन अभी तक बिजली विभाग सोया हुआ है।
ग्रामीण लक्ष्मण सिंह, संदीप सिंह, श्रीराम यादव, फूल सिंह, ओंकार, विपिन यादव आदि ग्रामीण विद्युत विभाग जेई से आक्रोश जताया है। उक्त ग्रामीणों ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के साथ मिलकर हथगांव पावर हाउस का घेराव किया जाएगा एक हफ्ते में समाधान ना हुआ तो बड़ा आंदोलन करने की आशंका भी जताई गई है।
