पुलिस ने दौड़कर किया हाफ एनकाउंटर
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के बीते मंगलवार झाड़ियों में महिला की शराब पिलाकर हत्या के आरोपित अभियुक्त को स्थानीय पुलिस ने घटना के 2 घंटे बाद ही सूचना के आधार पर हत्या आरोपित युवक को गिरफ्तार कर पुलिस अधीक्षक के समकक्ष घटना की गहराई से छानबीन व कड़ाई से पूछताछ हिरासत में लेकर जारी थी। घटना के मामले में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विविधिक व विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित थी।
वहीं बुधवार को विवेचनात्मक सफल अनावरण के क्रम में स्थानीय थाना प्रभारी संयुक्त पुलिस टीम व एसओजी प्रभारी संयुक्त टीम अभियुक्त को हिरासत में लेकर घटनास्थल पहुंच घटना के पहलुओं पर साक्ष्य संकलित करने पहुंचे। बुधवार सुबह पुलिस ने रात की घटना का जिक्र करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी का वीडियो/फोटो वायरल कर प्रेस नोट जारी कर दिया। जारी प्रेस नोट में पुलिस ने बताया कि हत्यारोपित अभियुक्त को घटनास्थल ले जाया गया जहां उपस्थित 17 पुलिस कर्मियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मौका पाते ही अभियुक्त उप निरीक्षक की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग करने का प्रयास किया। पुलिस की आत्मरक्षात हेतु फायरिंग में हत्यारोपित अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई। पुलिस टीमों ने अभियुक्त की गिरफ्तारी करके नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया। हालांकि इस घटना की क्षेत्र में तरह – तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
