किसानों ने प्रधानमंत्री को भेजी राखी, मांगा पृथक बुंदेलखंड राज्य


फतेहपुर। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए जा रहे “एक राखी बुंदेलखंड के नाम” महाअभियान के अंतर्गत रविवार को तहसील खागा के ग्राम साधुवापुर में भावनात्मक वातावरण के बीच स्थानीय किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखियाँ भेजकर पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग की।
कार्यक्रम का संयोजन कुलदीप तिवारी ने किया। इस अवसर पर दर्जनों किसान उपस्थित रहे, जिनमें भरत सिंह, राजू सिंह, सुरेश यादव, पप्पू सिंह, महेंद्र सिंह, भीम सिंह, राम आसरे यादव, राजू अग्रहरि, वीरपाल एवं राम रुचि सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे। किसानों ने कहा कि “हर वर्ष राखी बहनें अपने भाइयों को रक्षा का वचन दिलाने भेजती हैं, लेकिन इस बार हमने अपने प्रधानमंत्री को राखी भेजकर बुंदेलखंड की अस्मिता और अधिकार की रक्षा का वचन माँगा है।”
कार्यक्रम संयोजक कुलदीप तिवारी ने कहा कि बुंदेलखंड के किसान लंबे समय से उपेक्षा का शिकार हैं। इस आंदोलन के माध्यम से गांव-गांव में जनजागरण हो रहा है और जनता खुद आगे आ रही है। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति का यह महाअभियान अब तक सैकड़ों गांवों, स्कूलों और जनपदों तक पहुंच चुका है। रक्षाबंधन के इस विशेष अवसर पर हर राखी, एक आवाज़ बनकर प्रधानमंत्री तक पहुँच रही है – “हमें चाहिए अपना राज्य – बुंदेलखंड!”