बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए समाज सेवी ने उठाया नेक कदम

दूसरों की पीड़ा को अपना समझना ही मानव धर्म है-कुश वर्मा

फतेहपुर जिले यमुना नदी में जल का स्तर अत्यधिक बढ़ता जा रहा है जिसे फतेहपुर जिले के यमुनातट वर्ती क्षेत्र में जनजीवन अस्तर व्यस्त हो गया है दर्जनों गांवों में जल का भराव घरों के अंदर देखने को मिला इस प्राकृतिक आपदा के समय विधानसभा जहानाबाद के अंतर्गत आने वाले गांवों में राहत सामग्री का वितरण किया गया जिसमें परसेढ़ा, दपसौरा गांवों में बाढ़ प्रभावित घरों में जाकर लांचपैकेट लाई चने बिस्कुट आदि का सार्वजनिक रूप से वितरण किया जिस कार्य की पृष्ठभूमिका में पूर्व ब्लाक प्रमुख देवमई कुश वर्मा, नरेश उमराव, अनवर यादव,अंजनी राणा(एडवोकेट) ,मिथलेश सचान, कैलाश वर्मा, गणेश वर्मा , ब्रजेश उमराव, प्रदीप, बल्लू यादव के साथ अन्य दर्जनों कार्यकताओं के सहयोग से राहत सहयोग कार्य दिशा दिया गया । इस कार्य से वहां के क्षेत्रीय जनमानस में एक राहत की किरण दिखी बच्चों की खुशी का ठिकान न रहा, महिलाओं बुजुर्गों ने भी इस नेक कार्य के लिए झोलिया भर भर के आशीर्वाद दिया ।