सुल्तानपुर घोष। बताते चले कि थाना क्षेत्र के भूलापुर गांव के एक परिवार अपने ससुराल जा रहे थे, तभी प्रेमनगर कस्बे में माता पिता समान खरीदने लगें और बच्चा ने अपने परिजनों को आँखों से ओझल होते देख इधर उधर खोजने लगा, तभी तीन वर्षीय बच्चा कहीं राह भटक गया, और उधर माता पिता भी अपने बच्चे को खोजबीन शुरू कर दिया और नहीं मिलने और चीख पुकार होने लगी, माँ की करुणा को देख बाजार के लोग इक्क्ठा हो गए। तभी भीड़ में से कोई शुभ चिंतक ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया, मौके पर आनन फानन पुलिस ने पहुंचकर चारो तरफ खोजबीन शुरू किया और अबोध बालक को सुल्तानपुर घोष पुलिस टीम के ज़बाज कांस्टेबल रणवीर सिँह पटेल ने आधा घंटे में खोज कर माता पिता को सुपुर्द कर दिया। और साथ ही परिजनों को बच्चे के साथ में रहते हुए ध्यान में रखने के लिए कहा।

