प्रेमनगर। ऐरायां मशायक गांव स्थित मदीना मस्जिद के पास चंद्रानी कैलाश स्वास्थ्य सेवा संस्थान की ओर से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया शिविर में डॉक्टर डीएस यादव ने 350 ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया परीक्षण के बाद 100 मरीजों को चश्मा 220 मरीजों को दवा दी गई वही 10 मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर ऑपरेशन के लिए थरियांव ले जाया गया। शिविर में जज्बी उद्दीन,फिरोज आलम,मोहम्मद मुस्तफा,शहंशाह आलम,राजेश,रितेश,प्रभात,सचिन के साथ डॉक्टर व ग्रामीण मौजूद रहे।
