प्रथम ताइक्वांडो कप चैंपियनशिप का पोस्टर हुआ जारी



फतेहपुर। जनपद में रविवार को प्रथम ताइक्वांडो कप चैंपियनशिप का पोस्टर जारी किया गया। ‘ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर’ की एक बैठक में यह विमोचन हुआ, जिसका उद्देश्य जिले में ताइक्वांडो खेल को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है। यह बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने बताया कि यह चैंपियनशिप 2 नवंबर, 2025 को सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, जीटी रोड, फतेहपुर में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों से लगभग 200 ताइक्वांडो खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है, जो पदक जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। पोस्टर विमोचन के अवसर पर किशन मेहरोत्रा ने कहा कि ताइक्वांडो ओपन चैंपियनशिप खिलाड़ियों में कला के हुनर को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने यह भी बताया कि यह चैंपियनशिप हर साल आयोजित की जाती है, ताकि सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का समान अवसर मिल सके।
बैठक में उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला, सचिव राजकुमार, सहसचिव शिवकुमार, सहसचिव भारत वर्मा, सदस्य तनुज बाजपेई, मनीषा राजपूत, रिचा राजपूत और कोच आदित्य सिंह सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।