पुलिस लाइन में टोलीवार परेड का निरीक्षण, अनुशासन व फिटनेस पर दिया गया जोर


फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में बुधवार को पुलिस लाइन फतेहपुर में नियमित टोलीवार परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन गौरव शर्मा ने परेड की सलामी ली और परेड में शामिल सभी पुलिसकर्मियों एवं प्रशिक्षु आरक्षियों के टर्नआउट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान परेड में शामिल जवानों को दौड़, पीटी अभ्यास और टोलीवार ड्रिल कराई गई। क्षेत्राधिकारी ने पुलिसकर्मियों को शारीरिक फिटनेस, अनुशासन और समयबद्धता के महत्व पर बल देते हुए कहा कि एक सशक्त और तत्पर पुलिस बल ही जनता की सुरक्षा और विश्वास का आधार होता है। परेड के उपरांत श्री शर्मा ने आरटीसी बैरक, प्रशिक्षण कक्ष, डीसीआर, शस्त्रागार, डायल-112 कार्यालय, परिवहन शाखा, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय तथा पुलिस बैरकों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, अनुशासन और व्यवस्था की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन की सभी शाखाओं में स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखना प्रत्येक पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी है।