– प्रेमनगर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई से रुद्र पॉलीक्लीनिक सीज
– पीड़ित की शिकायत पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर कराई कड़ी कार्रवाई
– स्वास्थ्य विभाग के छापे के दौरान न मिले डॉक्टर और न रहा लाइसेंस
फतेहपुर। खागा तहसील क्षेत्र के प्रेमनगर कस्बे में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित पॉलीक्लिनिक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सीज कर दिया। टीम के पहुंचते ही इलाके में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई मरीज की शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश से की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रेमनगर स्थित रुद्र पॉली क्लीनिक करीब तीन महीने पहले शुरू हुआ था। कुछ दिन पहले यहां इलाज कराए एक मरीज की हालत गंभीर हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि गलत इलाज और लापरवाही के चलते मरीज को इंफेक्शन हो गया, जिससे आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ। परिजनों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगांव के तेज तर्रार एवं जनपद में सक्रियता से एक अलग स्तर पर ही काम कर रहे अधीक्षक डॉक्टर अमित चौरसिया एवं अस्पताल की मेडिकल टीम को मौके पर भेजा। टीम ने हुसैनगंज–कड़ा मार्ग स्थित एक बेसमेंट में संचालित पॉलीक्लिनिक को अवैध पाते हुए सीज कर दिया। इस दौरान जांच में न तो कोई रजिस्टर्ड डॉक्टर मिला और न ही अस्पताल का कोई पंजीकृत लाइसेंस प्रस्तुत किया गया। मौके पर क्लीनिक का संचालक मोहम्मद सलमान, निवासी बारा हवेली खालसा (कड़ा कौशांबी) मौजूद मिला। उसने बताया कि उसका एक पार्टनर अनिल कुमार, निवासी भादर गांव, क्लीनिक संचालन में शामिल है, जो कार्रवाई के समय मौजूद नहीं था।
इस कार्रवाई में सीएचसी अधीक्षक डॉ० अमित कुमार चौरसिया, डॉ० दीपक सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय थाना सुल्तानपुर घोष के उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार शामिल रहे। टीम ने क्लीनिक को सीज कर स्थानीय थाने में संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। मामले पर एसीएमओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठ सका।
वहीं इस प्रकरण में सीएचसी अधीक्षक डॉ० अमित चौरसिया ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जांच की गई। क्लीनिक में न डॉक्टर मिले और न ही कोई वैध लाइसेंस मिला, इसी आधार पर सीज की कार्रवाई की गई है।
