फतेहपुर। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी फतेहपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन, संविदा सफाई कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति और पेंशन सहित अन्य समस्याओं का निराकरण करने का आग्रह किया गया।
संघ ने बताया कि कोरोना काल में आउटसोर्सिंग कर्मचारी सरकार के साथ मिलकर लगातार काम कर रहे थे, जिसकी मुख्यमंत्री द्वारा प्रशंसा भी की गई थी। हाल ही में कुंभ मेला 2025 में कर्मचारियों की मेहनत को देखते हुए मुख्यमंत्री ने 18000 रुपए प्रतिमाह वेतन देने की घोषणा की थी, लेकिन नौ माह बीत जाने के बाद भी शासनादेश जारी नहीं हुआ, जिससे कर्मचारियों में निराशा है। ज्ञापन में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देने का अनुरोध किया गया है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का मासिक वेतन 18000 रुपए प्रतिमाह का शासनादेश तत्काल निर्गत किया जाए, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाए और भुगतान की पे स्लिप प्रतिमाह सुनिश्चित की जाए, जिससे EPF कटौती का विवरण प्रत्येक कर्मचारी के पास उपलब्ध हो, आउटसोर्स कर्मचारियों को श्रम अधिनियम के अनुसार वेतन, ईएसआई, मेडिकल और बीमा सुविधा दी जाए, आउटसोर्स कंपनी बदलने की स्थिति में कर्मचारियों का पीएफ पूरा जमा करने के बाद ही नया ठेका दिया जाए, ताकि उन्हें परेशानी न हो, संविदा सफाई कर्मचारियों का स्थाईकरण किया जाए और उन्हें पेंशन व सप्ताह में एक अवकाश प्रदान किया जाए।
ज्ञापन सौंपते समय संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश, विजय कुमार, राजेश कुमार, सुशील कुमार पाल, अरुण पाल सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे। संघ ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि शासनादेश जारी कर कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण किया जाए, ताकि कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों के साथ काम जारी रख सकें और शासन की छवि मजबूत बनी रहे।
