– एसआईआर मदद कैंप से मिली बड़ी राहत
प्रयागराज। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असलावल कला में एसआईआर से जुड़ी परेशानी से जूझ रहे लोगों के लिए वरिष्ठ समाजसेवी सानू असरावल बड़ा सहारा बनकर उभरे हैं। लोगों की लगातार बढ़ रही दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने अपने आवास पर ही सहायता कैंप की शुरुआत कर दी, जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करा रहे हैं।
कैंप में 3 बीएलओ, 1 सुपरवाइजर और 17 प्राइवेट सहयोगी लगातार लोगों के दस्तावेज संबंधी कार्यों को निपटाने में जुटे हुए हैं। सानू असरावल के इस प्रयास से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिली है, जिससे लोगों का समय भी बच रहा है और परेशानियां भी कम हो रही हैं। लोगों ने उनकी इस लगातार की जा रही सेवा के लिए उन्हें दुआएं और आशीर्वाद दिया। क्षेत्र में सानू असरावल की पहल की खूब चर्चा हो रही है और इसे समाजसेवा का प्रेरक उदाहरण बताया जा रहा है। वैसे भी शानू असरावल का नाम क्षेत्र के समाजसेवियों की पहली लिस्ट में पहला नाम आता है। चाहे देशभक्ति का मामला हो, धार्मिक भाव का मामला हो या किसी अन्य प्रयोजन का मामला ही क्यों न हो वो हमेशा हर धर्म के साथ खड़े नजर आते हैं। क्षेत्र में चाहे होली दिवाली नवरात्रि हो या फिर ईद मुहर्रम या बारा वफात हो हर अवसर पर शानू असरावल का योगदान हमेशा रहता है। इतना ही नहीं किसी भी धर्म के गरीब की बहन – बेटी की शादी समारोह में बढ़ चढ़कर मदद करना उनको हीरो बनाता है। बताना जरूरी होगा कि इसके पूर्व उनके स्वर्गीय पिता राशिद अली का भी समाज के प्रति समर्पित योगदान खूब रहता था जिस विरासत को जिंदा रखते हुए समाजसेवी शानू असरावल अपने अन्य सभी भाइयों के सहयोग से वही सेवा भाव को आगे बढ़ाते नजर आ रहे हैं जो उनके स्वर्गीय पिता उनको सौंपकर गए हैं। उनके छोटे भाई जाबिर अली जो पेशे से पत्रकार हैं और साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रयागराज जिला अध्यक्ष हैं, वो भी अपने साथियों एवं टीम के साथ समाजसेवा की मशाल जलाए हुए हैं। ऐसे में शानू असरावल का एसआईआर में योगदान सराहनीय है।
