– नवनिहाल एवं मेधावी बच्चों को वितरित किया गया पाठन सामग्री
– फतेहपुर की बहुजन गायिका गुड़िया रानी विश्वकर्मा को समाज सेवी ने चांदी का नोट देकर किया सम्मानित
फतेहपुर। मंगलवार को थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के शोहदमऊ गाँव में डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर स्मारक में प्रतिमा स्थापना दिवस के दो वर्ष पूरे होने पर अम्बेडकर वादियों एवं ग्रामीणों ने दूसरा स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मना कर बाबा साहब को याद किया। बताते चलें कि इस कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर अरुण केशकर की अगुवाई में शोहदमऊ गाँव में पहली बार स्मारक प्रतिमा स्थापना दिवस मनाया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंबेडकरवादी एवं बसपाई सिपाही लाल यादव पूर्व प्रधानाचार्य सुकदेव इंटर कालेज खागा व विशिष्ट अतिथियों में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय वर्मा, महेंद्र गौतम, गुलशन गौतम, मकसूदी गौतम, संतलाल पासवान, दिलीप यादव, राजेश साहू, करवारी चौधरी, रिंकू गौतम,पूर्व प्रधान कसार हरीशचंद्र पास एंव वरिष्ठ पत्रकार एवं शायर शिवशरण बंधु हथगामी बंधु की अध्यक्षता में चला और समाज सेवी सुनील गौतम ने कार्यक्रम में मंच का संचालन किया। इस मौके पर अम्बेडकर वादियों ने स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह चंदेल और वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार एंव कवि शायर वरिष्ठ कलमकार शिवशरण बंधु हाथगामी, पत्रकार प्रदीप कुमार, मेराज अहमद, सुमित कुमार, महेश चौधरी सहित अन्य समाज सेवियों को भी बहुजन संघ का पटका पहनाकर और बैच लगाकर सम्मानित किया।
तो वहीं दूसरी तरफ़ मंच पर मंचाशीन अतिथियों के कर कमलों से होनहार मेधावी बच्चों को प्रोत्साहन करने हेतु उन्हें कॉपी / किताबें और पेन वितरण किया गया साथ ही भोजन की परिपूर्ण व्यवस्था भी रही। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु जनपद की मशहूर मिशन गायिका गुड़िया रानी ने शिरकत कर अपने गीतों एवं गायन से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
इसी कड़ी में कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर अरुण केशकर ने डॉ. अम्बेडकर का जीवन और योगदान के बारे में उपस्थित लोगों को बताया कि डॉ. अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू (मध्य प्रदेश) में हुआ था। वे एक महान भारतीय अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक और भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार थे। उन्होंने जातिगत भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इसे समतावादी और न्यायपूर्ण समाज के लिए एक आधार बनाया।
इस मौके पर संयोजक अरुण केशकर (समाजसेवी), संचालन कर्ता सुनील गौतम, कमेटी अध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार, कमेटी कार्यकर्ता में प्रमुख रूप से महेश चौधरी, सचिन, अरविंद पटेल, दिनेश पाल, रवि केशकर, नीरज केशकर, दिलीप कुमार, अजय कुमार, रतन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र चौधरी, आदर्श उर्फ़ मोनू चौधरी, उमेश चौधरी, राकेश चौधरी, अखिलेश कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे हैं।
डॉ. अंबेडकर स्मारक की दूसरी स्थापना दिवस में वक्ताओं का लगा रहा जमावड़ा, लगे जय भीम के नारे
