फतेहपुर। वन माफियाओं का बोलबाला इतना हावी है कि हरे पेड़ों की कटान आम तौर पर देखने को मिल रही है। ताजा मामला थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के बंशीपुर मजरे देवारा गांव का है जहां एक हरे आम के पेड़ पर कटान किया गया है।
जहां एक तरफ पर्यावरण को बचाने की मुहिम चलाई जाती है और दूसरी ओर पेड़ लगाने का प्रशासन द्वारा ढोंग किया जाता है वहीं इस सबके उलट इन्हीं वन रक्षकों से सौदा करके वन माफिया एवं लकड़कट्टे हरे पेड़ काटने से बाज नहीं आते हैं। मामला वन विभाग या फिर पुलिस विभाग के संज्ञान में आता भी है पर नतीजा कुछ नहीं मिलता सब ढाक के तीन पात ही होता है।
