प्रधान पति की मनमानी के आगे बेबस ग्रामीण




फतेहपुर।उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला के विकास खंड हसवा क्षेत्र के एकारी गाँव निवासी ओम प्रकाश पुत्र रोहित लाल ने जिलाधिकारी को एक लिखित शिकायत पत्र दिया जिसमे प्रार्थी ने गाटा संख्या 1020 रकबा 0.2910 जो तालाब के खाते मे दर्ज हैँ, जिसका उपयोग सार्वजनिक तौर पर ग्रामीण लोग अपने जानवरो को पानी पिलाने व नेहलाने के उपयोग मे लाते हैँ. वर्तमान मे गर्मी के कारण पानी सूख गया जिसपर ग्राम प्रधान के पति मिट्टी की पुराई करा रहे हैँ तथा ग्रामीनो को झूठा आश्वासन देते हैँ की तुम लोगो के नाम हम पट्टा कर देंगे इस मामले को लेकर शिकायत करता साच्छो के साथ खागा एस डीएम से मिला..
वही शिकायत करता की मानी जाय तो उसका कहना हैँ की मेरे गाँव की प्रधान मंजू देवी के पति के द्वारा तलाबी नंबर पर अवैध निर्माण कराया जा रहा शिकायत करता ने खागा एस डी एम से बात की पुरे मामसे से अवगत कराया मामले को संज्ञान मे लेते हुये कानूनगौ और लेख पाल को मोके मुआने पर भेजा, मगर शिकायत करता का आरोप है की न्याय हित मे कार्य न कर उलटा ग्रामीनो को डरा धमका गए की प्रधान का घर बन जाने दो चुप चाप नहीं तो तुम लोगो का भी घर गिरवा दिया जायगा, ग्रामीण तो डर गए, मगर शिकायत करता न्याय हित मे लड़ता रहा, इतना सब होने के बावजूद दबंग प्रधान पति भारी मात्रा मे बेखौफ होकर कानून को ठेंगा दिखाते हुये भारी मात्रा मे राज मिस्त्री लेवर लगा कर निर्माण कार्य करा रहा. दबंग प्रधान पति को न कानून का कोई खौफ रहा न ही सरकार के आदेशों का न आधीनस्त अधिकारियो का क्या यही दिन शिकायत कर्ताओ को देखने पडेगे योगी राज मे. लाचार कानून बेबस अधिकारी शिकायत कर्ता के शिकायती पत्र के आधार पर अमली जामा पहना पाते है या नहीं समय बताएगा..