– पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपनी खामी छिपाने के लिए ओवर लोडिंग पर फोड़ा ठीकरा
फतेहपुर। सदर तहसील क्षेत्र के कोर्रा कनक से मुत्तौर तक बनी नई सड़क ने महज दो महीनों में ही दम तोड़ दिया। लगभग 10 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयासों से संभव हुआ था, जिसे लोक निर्माण विभाग ने 27 करोड़ की लागत से बनवाया लेकिन निर्माण कार्य में जमकर बंदरबांट और भ्रष्टाचार सामने आया है।
बताते चलें कि फतेहपुर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई गई सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है, कई स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं और डामर उखड़ गया है। कहीं पर रोड धंस गई है, तो कहीं पर पूरी परत उखड़कर किनारे जमा हो गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक सड़क निर्माण के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिससे यह सड़क महज कुछ ही सप्ताहों में जवाब दे गई। जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। इससे न केवल जनता की उम्मीदों पर पानी फिरा, बल्कि करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान भी सरकार का हुआ। यदि सही गुणवत्ता की सामग्री और तकनीकी मानकों का पालन किया गया होता, तो सड़क वर्षों तक टिकती। वहीं विभागीय अधिकारी इसका पूरा ठीकरा ओवरलोड निकल रहे ट्रक को बता रहे हैं। इस पूरे मामले में अनिल कुमार शील (अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी) ने बताया कि जाँच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
