फतेहपुर। जिले के कलेक्ट्रेट और जिलापूर्ति कार्यालय परिषर में ऑल इंडियन फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन उ.प्र. के बैनर तले पहुंचे सैकड़ो कोटेदारों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पहले जिलाधिकारी कार्यालय और जिलापूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन करते हुवे 18 जुलाई को लखनऊ में अपनी मांगे पूरी करवाने को सरकार का घेराव कर बड़ी रैली करने की चेतवानी दिया और मुख्यमंत्री को संदर्भित ज्ञापन जिलापूर्ति अधिकारी को सौंपा। वहीं कोटेदारों के जिलाध्यक्ष निर्मोही उमेश त्रिवेदी ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि हमारा प्रति कुन्तल कमीशन 200 रुपए कर दिया जाए या 20 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया जाए, हमें सरकारी न सही तो संविदा कर्मचारी घोषित किया जाए। हमारे कोटेदारों को 22 जनवरी से कोई कमीशन का भुकतान नही किया गया, आये दिन कोटेदारों पर घटतौली का आरोप लगाया जाता है जब कि ठेकेदार हमे खाद्यान्न तौलकर नहीं देते। प्रत्येक बोरी में खाद्यान्न कम रहता है और विभागीय अधिकारी कोटेदारों को परेशान कर पैसे की वसूली करते हैं। वही प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने कहा कि हमारे कोटेदार स्वयं भाड़ा और पल्लेदारी लगाकर माल लेकर जाते हैं, लेकिन उसका भाड़ा और न पल्लेदारी दी जाती है। बोरी का वजन कम दिया जाता है। पिछले 2000 से 2015 तक 15 वषों का लाखों रुपये कमीशन प्रत्येक कोटेदार का पड़ा है उसे भुकतान किया जाए। इन्ही सब मांगो को लेकर 18 जुलाई को लखनऊ के जवाहर भवन का घेराव किया जाएगा।
Related Posts
वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर यातायात नियम पालन को किया जागरूक
– सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन…
दबंग वीरेंद्र कुमार से पीढ़ित ग्रामीण ने, वीडियो वा उप जिलाधिकारी की चौखट पर लगाया न्याय की गुहार
प्रेमनगर /फतेहपुर।थाना सुल्तानपुर घोष के ग्राम सभा बघौली के पोखरी…
ई-रिक्शा व बाइक टक्कर से एक युवक सहित चार घायल, अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर। जनपद के जाफरगंज थाना क्षेत्र में जोनिहा-ललौली मार्ग पर…
