फतेहपुर। खागा तहसील में कार्यरत रहे तहसीलदार ईवेंद्र कुमार का स्थानांतरण हो जाने के बाद प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा तहसील से नायब तहसीलदार से प्रमोशन होने के बाद खागा तहसीलदार के रूप में शैल कुमारी ने बतौर तहसीलदार खागा पदभार ग्रहण किया है।
बताते चलें कि तहसीलदार ईवेंद्र कुमार ने 20 अप्रैल 2022 को पहला कार्यभार ग्रहण किया था उसके बाद 7 जून 2023 को फतेहपुर सदर के लिए स्थानांतरण हो गया था। उनके स्थान पर रवि शंकर यादव लगभग चार महीना अपनी सेवा दी और उनके बाद जगदीश सिंह लगभग 15 महीने सेवा में रहे। जगदीश सिंह के तहसीलदार रहते हुए ईवेंद्र कुमार ने न्यायिक तहसीलदार का भी कार्यकाल पूरा किया। उसके बाद तहसीलदार जगदीश सिंह का स्थानांतरण 16 जनवरी 2025 को हो जाने के बाद ईवेंद्र कुमार तहसीलदार के पद पर कार्य करते रहे लेकिन शासन की स्थानांतरण नीति के चलते उनका स्थानांतरण मैनपुरी के लिए कर दिया गया। उनके स्थान पर प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत रही शैल कुमारी की पदोन्नति तहसीलदार पद पर हुई। उसके बाद उनका स्थानांतरण फतेहपुर किया गया। फतेहपुर से जिलाधिकारी द्वारा खागा तहसील का तहसीलदार बनाया गया। उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। नवागंतुक तहसीलदार शैल कुमारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद बताया कि आमजन की आने वाली सभी समस्याओं का समय से निस्तारण करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसी के साथ-साथ शासन की तमाम कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने में भी प्राथमिकता रहेगी।
