धान फसल की क्रॉप कटिंग का जिलाधिकारी ने किया प्रत्यक्ष निरीक्षण


– रारा और दलीपुर गांवों में खेतों में की गई मढ़ाई, डीएम ने दिए उपज फीडिंग के निर्देश

फतेहपुर। तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम रारा एवं ग्राम दलीपुर मजरे रारा में मंगलवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने धान फसल की क्रॉप कटिंग एवं मढ़ाई का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उन्होंने खेतों में स्वयं मौजूद रहकर कृषकों की उपज का आकलन कराया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को पारदर्शी तरीके से समस्त डाटा को शासन के निर्धारित एप में फीड करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम रारा निवासी कृषक घनश्याम सिंह पुत्र जगरूप सिंह के खेत, गाटा संख्या 324 पर 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्र में धान की कटाई कराई, जिसमें 25.390 किलोग्राम की उपज प्राप्त हुई। वहीं ग्राम दलीपुर मजरे रारा में कृषक तेज सिंह पुत्र मौजीलाल के खेत गाटा संख्या 1128 पर उतने ही क्षेत्र में मढ़ाई कराई गई, जिसमें 14.300 किलोग्राम उपज दर्ज की गई। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि क्रॉप कटिंग के आंकड़े कृषि उपज के सटीक आकलन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जनपद के सभी ब्लॉकों में इसी प्रकार पारदर्शी ढंग से फसल कटाई एवं मढ़ाई कार्य संपन्न कर रिपोर्ट समय से अपलोड की जाए, ताकि शासन स्तर पर सही उत्पादन का मूल्यांकन किया जा सके। वहीं जिलाधिकारी ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि शासन किसानों की आय बढ़ाने और उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, इसलिए वे कृषि कार्यों में वैज्ञानिक पद्धति अपनाएं और सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार, राजस्व लेखपाल, ग्राम प्रधान सहित स्थानीय कृषक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।