– मां गौरा शिक्षा सदन की बहनों ने भेजा प्रधानमंत्री को पत्र, राखी और भरोसा
फतेहपुर। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए जा रहे पृथक बुंदेलखंड राज्य जनजागरण अभियान के 12वें दिन, खागा नगर स्थित मां गौरा शिक्षा सदन की छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ, राखियाँ, और एक भावनात्मक पत्र भेजकर पृथक राज्य की माँग की है।
छात्राओं ने अपने पत्र में लिखा, प्रधानमंत्री जी! हम बुंदेलखंड की बेटियाँ हैं। हमें इस रक्षाबंधन पर सिर्फ मिठाई नहीं, बल्कि एक ऐसा तोहफा चाहिए जिससे हमारा भविष्य सुरक्षित हो — हमें चाहिए अलग बुंदेलखंड राज्य, ताकि हमें बेहतर शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य की सुविधाएँ मिल सकें। इस अभियान के तहत छात्राओं ने अपनी भावनाओं को राखियों और पत्रों में रंगों और शब्दों के माध्यम से व्यक्त किया। ये राखियाँ अब प्रतीक बन चुकी हैं सम्मान, अधिकार और परिवर्तन की।
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ‘बुंदेलखंडी’ ने कहा कि बेटियाँ अब केवल सहानुभूति नहीं, समाधान माँग रही हैं। यह पीढ़ी अपने हक को जानती है और उसे पाने के लिए आगे बढ़ रही है। विद्यालय की छात्राओं में जागरूकता और नेतृत्व क्षमता है। जब वे राष्ट्र से संवाद करती हैं, तो यह केवल पत्र नहीं होता, यह एक नई सोच का दस्तक होती है। आगे उन्होंने बताया कि यह अभियान 10 जुलाई से 9 अगस्त तक चलाया जा रहा है और इसका उद्देश्य है प्रधानमंत्री को एक लाख से अधिक राखियाँ भेजकर पृथक बुंदेलखंड राज्य की आवाज़ को सशक्त तरीके से प्रस्तुत करना।
कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर में कहा कि पृथक बुंदेलखंड राज्य केवल भूगोल की मांग नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और विकास की आवश्यकता है। प्रवीण पाण्डेय ‘बुंदेलखंडी’ ने विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा और सहयोग से ही यह आयोजन संभव हो सका।
