– बैठक में मण्डल स्तरीय बसपा नेताओं का लगेगा जमावड़ा
फतेहपुर। जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपनी जनाधार खोने के बाद अब विचार – विमर्श के साथ ही समीक्षा बैठक करने जा रही है। इस समीक्षा बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में पार्टी की स्थिति सुधारना एवं उसी सुधार की रणनीति पर काम करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जनपद की सभी सीटों पर पार्टी का परचम लहराना है। इसी उद्देश्य के साथ पार्टी एजेंडा के अनुसार आगामी 24 जुलाई को मण्डल प्रयागराज के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक होनी तय है। उक्त बैठक की जानकारी जनपद के जिलाध्यक्ष एडवोकेट वीर प्रकाश लोधी ने मीडिया को दी है।
बसपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट वीर प्रकाश लोधी के अनुसार जिले में आगामी 24 जुलाई को 10:00 बजे, दिन बृहस्पतिवार स्थान ओम महादेव गार्डन राधा नगर बहुआ रोड, फतेहपुर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के दिशा – निर्देश पर मुख्य अतिथि मुख्य मण्डल प्रयागराज प्रभारी जीसी खरवार, पूर्व राज्यसभा सदस्य, मंडल प्रभारी प्रयागराज पंकज गौतम, आकाश राव, सतीश जाटव व पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम की उपस्थिति में जिला इकाई की एक अहम बैठक होनी है। जिसमें जिले के प्रभारी व जिले के पदाधिकारीगण के साथ ही जिला बामसेफ संयोजक, जिला वीबीएफ संयोजक व जिले के सभी विधानसभा प्रभारी साथ ही जिले के सभी विधानसभा अध्यक्ष व सेक्टर संगठन के पदाधिकारी व नगर पालिका / नगर पंचायत का चुनाव लड़ चुके व विधानसभा का चुनाव लड़ चुके व बहुजन समाज पार्टी के अपने पुराने कार्यकर्ताग़ण व बहुजन समाज पार्टी के विशिष्ट जन तथा बहुजन समाज पार्टी के समर्थित कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहेंगे।
इन सभी की उपस्थिति में बसपा चुनावी रणनीति, चुनावी चिंतन एवं सांगठनिक ढांचा को मजबूत बनाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीट जिताकर प्रदेश में एक बार फिर से बसपा सुप्रीमो मायावती को मुख्यमंत्री बनाने की रणनीति पर काम होना है।
