– खागा में जिलाध्यक्ष और फतेहपुर में शहर अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर। किसानों को समुचित बिजली उपलब्ध न होने व खाद न मिलने से क्षुब्ध कांग्रेसियों ने शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली देने व उसकी आय को दोगुनी करने का वायदा दिया था जो खोखला साबित हो रहा है जिससे किसान अपने को ठगा महसूस कर रहा है। इस समय खरीफ की फसल बुआई का कार्य चल रहा है परंतु अन्नदाता किसानों को न तो बिजली उपलब्ध हो पा रही है और न ही समुचित खाद की व्यवस्था है। शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ शत्रुवत व्यवहार कर रही है उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, खाद आदि किसानों की मुख्य जरूरतें हैं परन्तु सरकार इस ओर ध्यान न देकर धार्मिक उन्माद कराने में ही मस्त है। खागा तहसील में भी जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी के नेतृत्व में इन्हीं समस्याओं के बाबत उप जिलाधिकारी खागा के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा की टरकाऊ नीति किसानों का अहित कर रही है जबकि किसान को अन्नदाता कहा गया है और उसे ही उसकी जरूरतों से दूर किया जा रहा है, अगर सरकार बिजली व खाद की समय रहते व्यवस्था नहीं करती तो कांग्रेस सड़कों पर उतर के बृहद आंदोलन करेगी।
