फतेहपुर। खख़रेरू थाना क्षेत्र के सोथरापुर गांव निवासी राघवेंद्र सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले पीड़ित से एक अमन नाम का युवक फेसबुक से दोस्ती के बाद मिलने के बहाने 9 जुलाई को बुलाकर देर शाम लगभग 8:00 बजे कनपुरवा पावर हॉउस नहर पुलिया पास तमँचे के नोक पर 73800 रुपए और एक नई अपाचे मोटरसाईकिल लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी विवेचना चल रही थी इसी दौरान सोमवार को 21जुलाई की शाम को खंतवा नहर पुलिया के पास से UP71 BH3182 बाइक से जा रहे थे जिसकी पहचान विवेचना के आधार पर देखने के बाद पूँछताँछ किया गया और लूट कांड की विवेचना के आधार पर पुलिस ने सीडीआर लोकेशन और ट्रांसफर किये गये रूपये की शिनाख्त करते हुए अशोक कुमार उर्फ़ झल्लर, सूरज कुमार उर्फ़ टुनटुन, धर्मेंद्र उर्फ़ टेलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनो अभियुक्तों के पास से एक लूट की अपाचे बाइक व 580 रूपये नगद बरामद किया गया।
जबकि पकड़े गये अभियुक्तों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ कौशाम्बी और फतेहपुर जिले के थानों में भी अपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। लूट कांड में के अपराधियों को संबंधित धाराओं में सम्मिलित करते हुए न्यायलय भेजा गया। इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक बच्चे लाल प्रसाद, निरीक्षक श्याम सुंदर यादव, उप निरीक्षक प्रहलाद यादव, उप निरीक्षक राहुल कुमार चौहान, उप निरीक्षक योगेन्द्र प्रताप सिंह, आरक्षी विपिन यादव एवं सुशील यादव ने मुख्य भूमिका निभाते हुए गिरफ्तारी करके आरोपियों को न्यायालय भेजा है।
