रिज़वी कॉलेज में स्थापना दिवस पर किया गया पौधारोपण

– ट्रस्ट के संस्थापक डॉ० अख्तर हसन रिज़वी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया

कौशाम्बी। रिज़वी कॉलेज प्रांगण में स्थापना दिवस एवं रिज़वी ट्रस्ट के संस्थापक डॉ अख्तर हसन रिज़वी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिज़वी उर्फ राशिद रिज़वी एवं प्राचार्य डॉ राजेश सक्सेना ने उनके द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन करते हुए उनके दीर्घायु की कामना की।
आज इस अवसर पर एक अनोखी पहल भी देखने को मिली ।डॉ रिज़वी परिवार की ओर से वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया।  पेड़ पौधे से होने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताया गया। इस मौके पर प्रबंधक राशिद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले डॉ रिज़वी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज मुंबई से लेकर कौशांबी, जौनपुर इत्यादि जिलों में जो शिक्षण संस्थान स्थापित किए है उसमें न जाने कितने गरीब परिवार के बच्चों के सपनो को साकार कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। इस अवसर पर डॉ कै.अबूतलहा अंसारी, डॉ अशरफ अब्बास, डॉ शमशाद हैदर जैदी, डॉ मुकुंद देव, डॉ एम. पी .पटेल, डॉ जितेंद्र कुमार वर्मा, डॉ सरफराज खान, डॉ शैला भारती, गुलनाज नकवी, सुनील अग्रहरि, ज़ीनत जहरा, रश्मि सिंह, ममता, समीरा बानो, दीपक मिश्रा, डॉ मोहित कुमार त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा, आनंद गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, मुकेश ज्ञान सिंह कुशवाहा, मनोज कुमार, राजेंद्र कुमार, तौकीर अहमद, तौकीर फातमा, नीतू मिश्रा, सुनील कुमार, लेखाधिकारी मोहम्मद तौफ़ीक़ सिद्दीकी, कार्यालय अधीक्षक मोहम्मद बेलाल, ऑफिस स्टॉफ शैलेन्द्र त्रिपाठी, निसार अहमद, शम्स हैदर, गुलनाज़ फातिमा इत्यादि लोग मौजूद रहे।