ससुराल गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत

– मृतक के भाई ने पत्नी व ससुराली जनो पर हत्या की आशंका की व्यक्त

फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के गोडवापर अपनी ससुराल गये 25 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गयी। वहीं मृतक के जीजा व भाई रिंकू ने पत्नी समेत ससुराली जनो पर लगाया कुछ खिला देने का आरोप।
जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के ग्राम दामोदरपुर निवासी मिट्टू सरोज का पुत्र पिन्टू सरोज शादी 9 माह पूर्व रानी देवी नामक युवती से हुयी थी। कुछ दिन पूर्व वह अपने मायके चली गयी थी। जिस पर पिन्टू कल अपनी ससुराल गया था। लेकिन ससुराल के कुछ ही दूरी पर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक का जीजा अवधेश व भाई रिंकू ने बताया कि दो दिन पूर्व मृतक की पत्नी घर आयी और दहेज का सारा सामान घर से उठा ले गयी थी। जिस पर उसका भाई कल अपनी ससुराल गया था। उनका आरोप है कि उसके भाई को पत्नी व उसके घर वालो ने कुछ खिला दिया है और घर से लगभग 200 मीटर दूरी रोड किनारे छोड कर चले गये। हादसे के बाद से पूरा परिवार घर में ताला लगाकर फरार हो गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।