फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम खदरा रोड पर पांच दिन पूर्व सडक हादसे में घायल 23 वर्षीय युवक की कानुपर में इलाज के दौरान मौत हो गयी।
बताते चले कि औंग थाने के खदरा गांव निवासी सियाधर का पुत्र गोविन्द 20 जुलाई को बाइक से औंग आ रहा था। तभी गांव के से कुछ दूर खदरा रोड पर ही चार पहिया ने उसे टक्कर मार दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे सदर अस्पताल लाये। जहां चिकित्सक ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान गुरूवार की देर रात मौत हो गयी। परिजन शव लेकर गांव आ गये और पुलिस ने सूचना दे दी जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन ग्रह भेज दिया।
