मानक के विपरीत हो रहा निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने लगाया आरोप

– पात्रों को नहीं मिल रही कॉलोनी, प्रधान नजर अंदाज कर रहे हैं हमें– ग्रामीण

फतेहपुर। भिटौरा विकास खंड क्षेत्र के हसउपुर गाँव के निवासियों ने ग्राम प्रधान गुलाब सिंह यादव वर्तमान प्रधान के ऊपर आरोप लगाया है कि गाँव मे बन रहे पंचायत घर में मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है। मानक को दरकिनार करते हुये निर्माण कार्य मे मनमानी चल रही है। निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री मानक विहीन है। सरकारी धन का खुलेआम दरूपयोग हो रहा है। गाँव के अंदर आबादी में रोड का निर्माण कराया गया। इस बारिश ने उसकी भी हक़ीक़त सामने लाकर रख दी। ग्रामीणों को भरे पानी से गुजरना पड़ता है। इस बारिश मे जगह – जगह गंदगी गांव के अंदर देखने को मिली जो भारी बीमारी का विकराल रूप धारण कर सकती है, यही नहीं ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव के अंदर रोड का निर्माण होना था, खाना पूरी करते हुये खड्डो मे ईटे भरवाकर रोड निर्माण बजट का सारा भुकतान प्रधान द्वारा निकाल लिया गया। समस्या आज भी ज्यों की त्यों बनी हुयी है, कितनो को अभी तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका। आज भी स्थानीय लोग छप्पर, कच्चे मकान, कच्ची छत आदि के नीचे जीवन गुज़ारने पर मजबूर है। गाँव के निवासियों ने कैमरे के सामने न बोलकर मीडिया को बताया कि दबंग प्रधान के खिलाफ जो भी आवाज़ उठाता है, प्रधान अपने गुर्गो के माध्यम से उसकी आवाज दबवा देता या झूठे मुक़दमे लगवा देता है। पूरे गाँव मे दबंग प्रधान का सिक्का चलता है। खुले में सास लेने के लिए इजाजत लेनी पडती है। कहते हैं कि सब्र का प्याला एक दिन जरूर छलकता है जो आज सामने आया जो कुछ ग्रामीणों ने दबंग प्रधान के खिलाफ आवाज़ उठाई, देखने वाली बात तो यह है कि इतने सब आरोपों के बाद जिम्मेदार नींद से जागेंगे या नहीं।