नन्हे हाथों से उठी बुंदेलखंड की मांग, खागा के बच्चों ने भेजी पीएम को राखी



– विजय नगर के बच्चों की पीएम से पुकार “हमें हमारा बुंदेलखंड दो”

फतेहपुर। बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर चल रहे “एक राखी – एक संकल्प, बुंदेलखंड राज्य के लिए” महाअभियान के अंतर्गत रविवार को खागा के विजय नगर मोहल्ले में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब छोटे-छोटे बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजी। मासूम चेहरों पर उम्मीद की झलक थी और हाथों में था वह धागा, जो अब संकल्प बन चुका है।
बच्चों ने अपने अभिभावकों और बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में न केवल राखी तैयार की, बल्कि उस पर “बुंदेलखंड हमारा हक़ है” जैसे संदेश भी लिखे। इसके साथ ही उन्होंने एक संक्षिप्त पत्र भी लिखा, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से बुंदेलखंड राज्य गठन की अपील की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बुंदेलखंड की स्थिति, पलायन की पीड़ा, और इस आंदोलन के उद्देश्य के बारे में सरल भाषा में बताया गया। बच्चों ने उत्साह से भाग लिया और “जय बुंदेलखंड” के नारों से माहौल को जीवंत कर दिया।
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय बुंदेलखंडी ने कहा जब एक बच्चा भी अपने अधिकार की बात समझने लगे, तो समझिए आंदोलन समाज के हृदय तक पहुँच चुका है। ये नन्हे कदम बदलाव की सबसे बड़ी दस्तक हैं।
संयोजक नास्त्रेदमस त्रिपाठी ने बताया कि विजय नगर के इस कार्यक्रम ने यह सिद्ध कर दिया है कि यह आंदोलन केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि जन–जन से जुड़ा सामाजिक-सांस्कृतिक आंदोलन बन चुका है।