एक राखी बुंदेलखंड के नाम अभियान ने पकड़ा जोर


– बुंदेलखंड का हक़ दो – पृथक राज्य बनाओ कि मांग जारी

फतेहपुर। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा चलाए जा रहे “एक राखी – एक संकल्प” महाअभियान के 19वें दिन सूरतपुर में एक प्रभावशाली जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं, छात्र-छात्राओं, युवाओं, किसानों और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजने के माध्यम से पृथक बुंदेलखंड राज्य की पुरजोर मांग उठाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ‘बुंदेलखंडी’ ने कहा यह राखी कोई साधारण धागा नहीं, बल्कि पीड़ित बुंदेलखंड की पुकार है। जब तक पृथक राज्य नहीं बनेगा, तब तक यहां का जल संकट, पलायन, बेरोजगारी और बदहाली दूर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस राखी अभियान के माध्यम से बुंदेलखंड की हर बेटी, बहन और माँ प्रधानमंत्री से एक विशेष तोहफा मांग रही है — “बुंदेलखंड राज्य।” प्रधानमंत्री को राखी के साथ पत्र तैयार किए और उन्हें रजिस्ट्री करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि बुंदेलखंड में सात नदियां बहती हैं, फिर भी यह इलाका प्यासा है। पलायन की दर देश में सबसे अधिक बुंदेलखंड की है, जो विकास की विफलता का सबसे बड़ा प्रमाण है। वक्ताओं ने यह भी चेताया कि यदि सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो क्षेत्रीय आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि अब यह लड़ाई गाँव-गाँव, घर-घर तक पहुँचाई जाएगी।