फतेहपुर: एसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, 66 इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर्स हुए इधर से उधर

फतेहपुर। कानून व्यवस्था को चुस्त – दुरुस्त करने के लिहाज से पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप कुमार सिंह ने बड़ा फैसला लेते हुए पुलिस महकमा में हड़कंप मचाते हुए 66 निरीक्षक/उपनिरीक्षक को इधर से उधर करते हुए तबादला एक्सप्रेस चलाई है जिससे विभागीय पकड़ रखने वाले हैरान हो गए हैं।
पुलिस विभाग के मीडिया सेल द्वारा जारी की गई 2 लिस्टों में 66 निरीक्षक एवं उप निरीक्षक की नवीन तैनाती की गई है।

देखें तबादले की पूरी सूची (लिस्ट) –