स्वास्थ्य शिविर का ग्राम प्रधान ने किया शुभारंभ

फतेहपुर। देवमई विकास खंड के ग्राम पंचायत गंचौली खुर्द में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहां पर डेढ़ सौ से अधिक मरीजों की जांच कर रजिस्ट्रेशन किए गए जिसमें दो लोगों को अल्ट्रासाउंड के लिए रेफर किया गया। ब्लड प्रेशर, बीपी, शुगर एवं आंख संबंधी रोग के मरीजों को दवा वितरित की गई।
शिविर में मौजूद ग्राम प्रधान विवेक कुमार ने आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभ आरंभ किया। मौके पर स्वास्थ्य पंचायत विभाग अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर निशुल्क दवाओं का फायदा उठाया। ग्राम प्रधान विवेक कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग के शिविर लगवाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा सहायता देने का काम होता रहता है। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी विवेक कुमार उत्तम, अशोक दीक्षित, योगेंद्र पाल, राजेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे हैं।