नवनिर्मित सड़क बड़े बड़े गड्ढों में हुई तब्दील



ओवरलोड डम्फर फंसने से कई घंटों तक आवागमन रहा बाधित

सांध्य हलचल संवाददाता

प्रेमनगर /फतेहपुर।जिले क़े खागा तहसील अंतर्गत एरायां ब्लॉक क़े प्रेमनगर वाया बुधवन कटोघन मार्ग का निर्माण लगभग 3वर्ष पूर्व हुआ था। लेकिन NH2 हाइवे से जाने वाले गिट्टी मोरंग से लड़े ओवरलोड वाहन टोल टैक्स बचाने क़े लिए लगातार बुधवन मार्ग पर आवागमन करते दिखाई देते है। जिससे नवनिर्मित सड़क की हालत गड्ढों में तब्दील हो गई है। साथ ही भारी वाहन क़े फंसने से कई जगह पर नाले जैसी हालत हो जाने से राहगीरों को काफ़ी दिक्कतें उठानी पडती है। वहीं बात की जाये तो स्कूली बच्चों को आने जाने में सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

राहगीरों की जुबानी –
संदीप कुमार निर्मल से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की जब ये ओवर लोड वाहनों का आना जाना शुरू हुआ है। जब से एक्सीडेंट का खतरा ज्यादा बढ़ गया है।

2:हमजा सलमानी
संत विनोवा भावे इंटर  कॉलेज क़े आठवीं क़े छात्र ने बताया रास्ता ख़राब होने की वजह से कई बार हम लोग साईकिल से गिर पड़ते है। हमें चुटहिल होना पड़ता है।

पूरे प्रकरण में जब पीडब्लूडी एक्सीयन अनिल कुमार से फोनिक वार्ता का प्रयास किया गया तो किसी कारण वश वार्ता नहीं होइ पाई।