सावन के आखिरी सोमवार को बड़ा शिवाला में रामायण पाठ और भंडारे का हुआ आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

फतेहपुर। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को खागा तहसील क्षेत्रांतर्गत सुल्तानपुर घोष गांव स्थित ऐतिहासिक बड़ा शिवाला मंदिर परिसर में धार्मिक उल्लास और आस्था का माहौल देखने को मिला। सोमवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता मंदिर परिसर में लगा रहा। इस अवसर पर भक्तों ने भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की और दिनभर रामायण पाठ का आयोजन किया गया।
स्थानीय ग्रामवासियों और शिवभक्तों के सहयोग से आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में रविवार से लेकर सोमवार को पूरे दिन ‘श्रीरामचरितमानस’ के अखंड पाठ के साथ भक्ति गीतों की गूंज मंदिर परिसर में सुनाई देती रही। जैसे ही पाठ संपन्न हुआ, वहां उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसाद रूपी भंडारा वितरित किया गया। आलू-पूड़ी, सब्जी और खीर के स्वादिष्ट प्रसाद का भक्तों ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं ने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय मास होता है और अंतिम सोमवार को विशेष पुण्यफल की प्राप्ति होती है। बड़ा शिवाला मंदिर वर्षों से आस्था का केंद्र रहा है और हर साल यहां सावन में विशेष आयोजन किए जाते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं, मंदिर समिति और ग्रामवासियों की अहम भूमिका रही। भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था बेहतर ढंग से की गई थी। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से न केवल अध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा भाव भी मजबूत होता है।
इस आयोजन में मुख्य रूप से अर्जुन महाराज, पिंटू शुक्ला, लाल जी तिवारी, लाला तिवारी, तुषार शुक्ला, प्रिंस तिवारी, यश तिवारी, राजू पाल, बबलू पाल, अभिषेक गुप्ता, अनूप जायसवाल, अभय तिवारी, मोनू सिंह, जवाहर जायसवाल, सहित बड़ा शिवाला सेवा समिति सुल्तानपुर घोष के कई कार्यकर्तागण मौजूद रहे हैं।