बकेवर के शिव मंदिर बाकेश्वर धाम पर हुआ रुद्राभिषेक


फतेहपुर। बकेवर कस्बे में श्रावण मास के पवन महीने में प्राचीन शिव मंदिर बाकेश्वर धाम पर भक्तों ने रुद्राभिषेक किया। यह प्राचीन मंदिर कई सौ वर्षो पहले से स्थित है। 
बकेवर कस्बे के बुजुर्गों ने बताया कि यह मंदिर बहुत ही पुराना है। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां लोगों की आस्था इस प्रकार जुड़ी हुई है कि निराश व्यक्ति कभी भी खाली हाथ नहीं लौटता है। बाकेश्वर धाम के नाम से बकेवर का नाम रखा गया है और श्रावण मास आते ही यह दिव्य कालखंड संपूर्ण सृष्टि शिवमय हो जाती है। वर्षा की हर बूंद मानो गंगाजल बनकर शिवलिंग पर अर्पित होती है और चारों दिशाओं में “ॐ नमः शिवाय” की गूंज होती है।
यह महीना केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि, आत्मसमर्पण और शिवभक्ति की एक गहन अनुभूति है। इस मास में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है, जो भगवान शिव को प्रसन्न करने का अत्यंत प्रभावशाली और शुभ माना जाता है।
इस दौरान रंजन शुक्ला, पुत्तन तिवारी, भानु अवस्थी, मंगडू तिवारी आदि भक्तों ने बताया कि हर वर्ष सावन आते ही यहां हजारों भक्तों की संख्या देखने को मिलती है।