फतेहपुर। मॉडल बार एसोसिएशन खागा का चुनावी आगाज हो गया है और नामांकन प्रक्रिया शुरू है। जहां अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन हुए हैं वही महामंत्री पद के लिए दो ही प्रत्याशी आमने-सामने हैं जबकि अन्य 23 पदों के लिए चुनावी संग्राम में दोनों गुटों की तरफ से अपने-अपने प्रत्याशी नामांकन करके चुनावी रणभेरी बजा रहे हैं।
विगत चुनाव की तरह इस बार भी खागा अधिवक्ताओं में दो गुटों में चुनावी संग्राम के लिए तैयारी है। चुनावी रणभेरी के साथ चुनावी प्रक्रिया तेजी से चल रही है। दो दिनों से नामांकन प्रत्याशियों द्वारा भरे जा रहे हैं। नामांकन के बाद ही नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के विकल्प दिए जाएंगे इसके बाद ही पूरे अगस्त माह मतदाताओं को रिझाने व अपनी बात मतदाताओ तक पहुंचाने का समय रहेगा। अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में मतदान प्रक्रिया होगी। अब तक अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय संघर्ष देखने को मिल रहा है वहीं अन्य पदों पर दो-दो प्रत्याशी ही आमने-सामने देखने को मिल रहे हैं।
अध्यक्ष पद के लिए राजेन्द सिंह एडवोकेट, अनिल कुमार सिंह एडवोकेट एवं सुशील नारायण शुक्ला एडवोकेट ने अब तक पर्चा दाखिल किया है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए मो० युसुफ एडवोकेट, कमल सिंह एडवोकेट ने पर्चा भरा है इसी के साथ ही उपाध्यक्ष के दो पद के लिए अतुल कुमार एडवोकेट, फूल सिंह एडवोकेट, बलवंत सिंह एडवोकेट एवं लक्ष्मी देवी एडवोकेट वहीं कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पद के लिए शिव सिंह एडवोकेट, महेश कुमार एडवोकेट, अरुण कुमार एडवोकेट, कुलजीत कुमार एडवोकेट ने पर्चा दाखिल किया है। अगर बात करें महामंत्री पद की तो अब तक मलखान सिंह एडवोकेट एवं अरविन्द कुमार पाण्डेय एडवोकेट ने नामांकन किया है।
इसी कड़ी में संयुक्त सचिव प्रकाशन पद के लिए अंकित कुमार एडवोकेट एवं पंकज तिवारी एडवोकेट तथा संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर के लिए मो० लतीफ़ एडवोकेट व अभिषेक कुमार एडवोकेट साथ ही संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद के लिए शिखा गुप्ता एडवोकेट एवं अनिल कुमार एडवोकेट तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए संदीप कुमार एडवोकेट एवं रोहित सिंह एडवोकेट ने नामांकन किया है। जबकि वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के 6 पद के लिये खिजिर हयात एडवोकेट, बसंत लाल साहू एडवोकेट, राम बहादुर सिंह एडवोकेट, लक्ष्मी कान्त अवस्थी एडवोकेट, संतोष कुमार एडवोकेट, हेमराज एडवोकेट, अख्तर अली एडवोकेट, चंद्रभान सिंह एडवोकेट, प्रदीप सिंह एडवोकेट, उमेश कुमार एडवोकेट, हेमदत्त एडवोकेट एवं राघवेन्द्र मौर्य एडवोकेट तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के 6 पद के चुनाव के लिए अरविन्द कुमार एडवोकेट, अखिलेश कुमार एडवोकेट, चित्रसेन एडवोकेट, रोहित कुमार एडवोकेट, सुनील कुमार एडवोकेट, अरुण कुमार एडवोकेट, पवन कुमार एडवोकेट, पंकज कुमार एडवोकेट, बजरंग प्रताप एडवोकेट, सुशील कुमार एडवोकेट, सुभाष चन्द्र एडवोकेट एवं सुषमा सिंह एडवोकेट ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
