सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य ने किया कैंसर मरीज के लिए रक्तदान

फतेहपुर। जिले के प्राइवेट अस्पताल संवेदना में भर्ती जरूरतमंद मरीज मालती देवी पत्नी अयोध्या प्रसाद निवासी तारापुर असवार को बोन मैरो में दिक्कत है, जिसके चलते मरीज का हीमोग्लोबीन 3 ग्राम बचा था। डॉक्टर द्वारा मरीज को 2 यूनिट तत्काल बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई गई।
जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र में रक्त की कमी के चलते जिले में  बी पॉजिटिव रक्त की उपलब्धता न थी, केस सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के पास आते ही तत्काल केस का वेरिफिकेशन कर केस ग्रुप में डाला गया। केस सर्व फॉर ह्यूमैनिटी ग्रुप में डालते ही जीत वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश सचिव बृजेश गुप्ता तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र पहुंच कर जरूरतमंद मरीज मालती देवी के लिए अपना 20वाँ रक्तदान कर, मरीज के तीमारदार राम खेलावन को रक्त उपलब्ध करवाया। रक्तदान के बाद बृजेश गुप्ता ने कहा कि जब भी हमने संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी को काल में सूचना दी है पांच मिनट में संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी का जवाब आता है केस हो जाएगा। सभी से निवेदन किया कि आगे आकर संस्था का सहयोग करे जिससे जरूरतमंद मरीज की जान रक्त की कमी से न जाए,   रक्त की आवश्यकता कभी भी किसी को पड़ सकती है, साथ ही 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र में होने वाले रक्तदान शिविर के लिए अपील की ज्यादा से ज्यादा  लोग प्रेरित होकर रक्तदान करें।
इस मौके पर संस्था से गुरमीत सिंह, जिला चिकित्सालय रक्तकेंद्र से मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक, लैब टेक्नीशियन बृज किशोर, संतोष कुमार, लैब अटेंडेंट अजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे हैं।