– कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा सरकार पर किया प्रहार
फतेहपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अजरौली गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की एवं उनके दुख में सम्मिलित होते हुए उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि इस अप्रत्याशित घटना का कारण केवल चुनावी रंजिश है जिसमें आरोपी सत्ता पक्ष के नेताओं का संरक्षण प्राप्त बताया जा रहा है।
घटित हुई इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश में हो रही हत्याएं एवं अन्य अपराध चिंता का विषय है एवं अपराध रोकने में अक्षम सरकार अपनी तारीफ के थोथे ढिंढोरे पीट रही है, जिसका आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता करारा जवाब देने को उत्सुक है। प्रतिनिधि मंडल में मौजूद शहर अध्यक्ष आरिफ गुड्डा ने कहा कि दुख का विषय यह है कि भाजपाई स्वयं निडरता के साथ कानून अपने हांथ में लेकर अपराध कर रहे हैं और प्रशासन मूक दर्शक बना रहता है परंतु अब इसका अंत आ चुका है जनता सब कुछ जान कर बस चुनाव का इंतजार कर रही है।
अजरौली पहुंचे कांग्रेसियों में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता शेख एजाज अहमद, कलीम उल्ला सिद्दीकी, इंजी. देवी प्रकाश दुबे, माधुरी रावत, ओम प्रकाश गिहार, पंडित राम नरेश महराज, कौशल कुमार शुक्ला, अजय बच्चा, असगर अली, सलीम शेख, धाता नगर अध्यक्ष राकेश पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष शानू खान, वकार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे हैं।
